झारखण्ड राज्य की पूर्व महिला अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कफ़न देने के मुद्दे पर सरकार को घेरा , कहा – अपने सगे संबंधियों के लिए सरकार रखे कफ़न

Advertisements

राँची / जमशेदपुर :- झारखण्ड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण ने भी हेमंत सरकार के खिलाफ आवाज उठाया है . कल्याणी शरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखण्ड के जनता को कफ़न देने की तैयारी बहुत शर्मनाक है . जनता ने कफ़न के लिए नहीं बल्कि दवा और राशन के लिए सरकार चुना है . जनता के लिए कफ़न उपलब्ध कराने का मतलब है की सरकार जनता को मारने की व्यवस्था कर रही है .कल्याणी शरण ने कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा करें और कफ़न अपने सगे संबंधियों के लिए रखे .

Advertisements
Advertisements
See also  दही चावल बनाम दही रोटी: कौन सा अधिक स्वास्थ्यवर्धक है?...

You may have missed