गिरिडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं और आम जनों से कल्पना सोरेन ने की मुलाक़ात

0
Advertisements

गिरिडीह। मंगलवार को  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह के दौरे पर थी ।इस दौरान गांडेय विधानसभा के सभी क्षेत्रों से आये झामुमो के कार्यकर्ताओं और आम जनों से मुलाकात की । कल्पना ने  कार्यकर्ताओं और लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि आज यहां मुझे आपकी बातों, समस्याओं और अनुभवों को सुनने का मौका मिला। आदरणीय दिशोम गुरुजी के संघर्ष के समय से आप झामुमो परिवार का हिस्सा हैं, यह देखकर गौरवान्वित हूं। आप सभी को हार्दिक धन्यवाद, आभार और जोहार। देश का लोकतंत्र खतरे में है। संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है। परिवार में पिता को बेटे से, भाई को भाई से, चाचा को भतीजे से लड़ाने में जुटी है भाजपा। आप सभी से आग्रह है अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताइएगा कि आपके हेमन्त जी को कैसे तानाशाही ताकतों द्वाराजानबूझकर जेल में डाला गया है। कैसे झारखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। आज हेमन्त जी जेल में हैं मगर झारखण्ड का उनका पूरा परिवार उनकी लड़ाई लड़ रहा है। आप ही उनके आंख, नाक और कान, उनके ताकत हैं। आगामी चुनाव में आप सभी आदरणीय दिशोम गुरुजी और हेमन्त जी के हाथ और मजबूत करें, यही आपसे आग्रह है।आप सभी से यह भी आग्रह है कि आगामी 21 अप्रैल को रांची में होने वाले उलगुलान न्याय महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उलगुलान का उद्घोष और हुंकार दिल्ली तक पहुंचाने का काम करें।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed