कदमा की महिला से डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपी है टाटा स्टील का कर्मचारी

Advertisements

जमशेदपुर :- कदमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने टाटा स्टील के कर्मचारी महेंद्र साहु पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का एक मामला कदमा थाने में दर्ज कराया है. हालाकि मामले 28 माह पहले की है, लेकिन मामले आज ही कदमा थाने तक पहुंचा है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मामले का उद्भेदन करने का भी दावा कर दिया है.

Advertisements

28 माह से बनाये हुए था शारीरिक संबंध

घटना के बारे में महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पहले पड़ोस में ही रहता था. इधर कुछ माह से आरोपी ने अपना मकान बदल लिया है. बावजूद वह धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया करता है. इस बीच उसने गर्भवती भी बना दिया था. 28 माह के बाद मामला थाने तक पहुंचा तो महिला चाह रही है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. पुलिस का कहना है कि आरोपी का जबतक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, तबतक यह साफ नहीं हो सकेगा कि आरोप सही है या गलत. फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

You may have missed