कदमा में एक बार फिर हुआ रिश्तों का कत्ल , दामाद ने किया ससुर की हत्या , पत्नी को चाकू के नोंक पर ले गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक ओर जहां पति द्वारा अपनी पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्या के बाद अब एक दामाद द्वारा अपने ससुर को मारने का मामला सामने आया है. मामला कदमा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर काली मंदिर के पास का है जहां अपराधिक गतिविधि के राजू हरपाल ने अपने ससुर हरा नायक (50) को लोहे से मारकर हत्या कर दी. ससुर की हत्या करने के बाद उसने अपनी पत्नी निशा को चाकू की नोक पर अपने साथ भागा ले गया. इधर हरा नायक को परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर गए जहां उसे शव गृह मे रखवा दिया गया है. मृतक हरा नायक की पत्नी मइयां नायक ने बताया की उसके पति मजदूरी कर घर चलते थे. दामाद आदित्यपुर में मंदिर में चोरी करने के मामले में जेल गया था. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से वापस आया था. वह साथ में ही रहता था. वह चोरी करता था इसलिए बेटी उसके साथ जाना नही चाहती थी. इसी को लेकर राजू बेटी के गले में चाकू सटाकर उसे लेकर जाने लगा. हरा ने जब इसका विरोध किया तो उसने लोहे के पाइप से मारकर उसकी हत्या कर दी और बेटी को लेकर भाग गया. उन्हे डर है की कहीं बेटी को भी जान से ना मार दे.

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

You may have missed