Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा ):- दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में रविदास जयंती के अवसर पर, गरीबों को इंसाफ दो, नामक नाटक का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह ने किया। नाटक में कालाकारों के अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जिसे दर्शकों द्वारा रात भर देखने को मजबुर कर दिया। नाटक के माध्यम से गरीबों पर हो रहे अत्याचार व जुर्म पर आधारित नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नाटक में विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद सदस्यता रिंकी देवी, परिनिधि विकास पटेल, सरपंच विजया लक्ष्मी देवी, पंचायत सदस्या सुकांती देवी, शिक्षक मोहन प्रसाद, पुर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह, डा जितेंद्र नाथ मौर्य सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं मंच का संचालन अयोध्या राम व अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद ने किया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed