उड़िसा में पत्रकारों को मिले बीमा,पेंशन और सुरक्षा कानून-प्रीतम भाटिया, राज्यपाल रघुवर दास को AISMJWA ने सौंपा ज्ञापन…

0
Advertisements

जमशेदपुर:पत्रकारों की अग्रणी व राष्ट्रीय संस्था ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा उड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है.ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल से पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पेंशन सहित 7 सूत्री मांगें दी हैं.राज्यपाल द्वारा मामले को उड़िसा के मुख्यमंत्री को अग्रसारित करते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन पत्रकारों को दिया है.

Advertisements

राज्यपाल से मुलाकात के बाद श्री भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड की तरह उड़िसा में भी पत्रकारों के हित में 7 मांगे रखीं गईं हैं.उन्होने बताया कि झारखंड और उड़िसा के बाद बहुत जल्द बंगाल और बिहार में भी ज्ञापन सौंपने का काम शुरू किया जाएगा.

ऐसोसिएशन के नवमनोनित बंगाल प्रभारी अरूप मजूमदार ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव द्वारा उड़िसा में पत्रकारों की सुरक्षा,पेंशन,25 लाख का सपरिवार बीमा,फर्जी मामला दर्ज होने पर की डीएसपी रैंक से जांच, केंद्र सरकार के जर्नलिस्ट वैलफेयर कमिटी में शामिल करवाना सहित अन्य कई मांगों पर राज्यपाल से चर्चा हुई है.श्री मजूमदार ने कहा कि इसी तरह बहुत जल्द बंगाल और बिहार में भी पत्रकारों के हित की बात सरकार तक पहुंचाएंगे.

मौके पर AISMJWA के प्रदेश सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार,प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह,कोल्हान प्रभारी अजय महतो,पश्चिम सिंहभूम जिला महासचिव सुजीत साहू,जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह,शहरी महासचिव आशीष गुप्ता,दिनेश कुमार,चंदन डे,सुमन मोदक सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed