पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

0
Advertisements

चांडिल : चांडिल के रहने वाले पत्रकार सुदेश कुमार (48) का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है. शनिवार की आधी रात बाद उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल भी पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वे कई दिनों से पारिवारिक तनाव में थे.

Advertisements
Advertisements

पत्रकार सुदेश कुमार पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. अब उनके परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण कैसे होगा. बड़ा सवाल है. अब घर में कोई कमाने वाला भी नहीं है. परिवार के सदस्यों की आर्थिक हालत बिल्कुल ही दयनीय है. पुत्र बेटा शौर्य कुमार और श्रवण कुमार अभी पढ़ाई कर रहा है, लेकिन आगे पढ़ाई कैसे जारी रखेगा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

पत्रकार सुदेश कुमार का अंतिम संस्कार रविवार की शाम 4 बजे चांडिल के ही जुड़िया मुक्ति धाम में कर दिया गया. छोटे बेटे शौर्य कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके निधन की सूचना पर आजसू नेता हरेलाल महतो भी पहुंचे हुए थे. इसके अलावा चांडिल के पत्रकारों के अलावा सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के पत्रकार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे.

See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

Thanks for your Feedback!

You may have missed