झामुमो का महाधिवेशन आज से, लंबित विधेयकों पर आएंगे नए प्रस्ताव; आठ राज्यों से चार हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन आज सोमवार से रांची के खेलगांव स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रांगण के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा है। महाधिवेशन में झारखंड समेत आठ राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से करीब चार हजार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

Advertisements
Advertisements

महाधिवेशन में लंबित विधेयकों पर नए सिरे से प्रस्ताव लाए जाएंगे। इनमें 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने तथा वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने देने जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। भीड़ हिंसा एवं लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 पर भी चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाधिवेशन में पार्टी की ओर से जल, जंगल और जमीन की रक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी। पंचायत, प्रखंड और जिला समितियों को और अधिक सशक्त करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

महाधिवेशन की अध्यक्षता झामुमो सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन करेंगे। इस दौरान डॉ. आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

See also  Jharkhand News: झारखंड के 8 शहरों में बसेंगी स्मार्ट टाउनशिप, घर खरीदना होगा अब आसान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed