सोनारी में झामुमो नेता पर लगाया सरकारी जमीन बेचने का आरोप

0
Advertisements

मामला दर्ज कराने के बाद भी सहमे हुये हैं भुक्तभोगी परिवार के लोग.
जमशेदपुर (संवाददाता ):- सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम बस्ती के रहने वाले अलख राम निषाद ने झामुमो नेता युग कुमार दास पर एक लाख रुपये लेकर जमीन नहीं देने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को सोनारी थाने में एक मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि 650 वर्गफीट जमीन 3.50 लाख रुपये में तय हुआ था. इसके एवज में झामुमो नेता ने 26 फरवरी 2022 को एग्रिमेंट किया और एक लाख रुपये भी लिया.
जमीन दिया न रुपये कर रहा वापस
अलख राम निषाद का कहना है कि अब झामुमो नेता न तो उसे जमीन दे रहा है और न ही उसके रुपये ही वापस कर रहा है. रुपये मांगने घर पर जाने पर वह जान से मरवा देने की धमकी देता है. रुपये मांगने पर वह जाति सूचक शब्द का उपयोग कर गाली-ग्लौज भी करता है. ऐसे में परिवार के लोग काफी सहमे हुए हैं. अलख राम निषाद को जब लगने लगा है कि अब उससे रुपये नहीं निकलने वाला है तब उसने सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचाकर आदिवासी परंपराओं को बचाना बड़ी चुनौती : चम्पई

Thanks for your Feedback!

You may have missed