झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने मांगा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का समर्थन

0
Advertisements

जमशेदपुर। टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन गोलमुरी में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक मंगल कालिंदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुये। बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों तथा बहरागोड़ा विधायक के तौर पर अपने कार्यकाल को सामने रख कर, यूनियन से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा। मोहंती ने कहा, अगर आप मुझे सांसद चुनते हैं, तो जमशेदपुर के मजदूरों की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाऊंगा।इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि मजदूरों के इस शहर में हम एक ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे, जो मजदूरों एवं कामगारों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, झामुमो नेता राजू गिरी, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हुए।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

Thanks for your Feedback!

You may have missed