झारखंड की श्रेया सिंगापुर इंडिया Hackathon में करेंगी शिरकत, शहर का नाम होगा रौशन…

0
Advertisements


जमशेदपुर : शहर के सोनारी आकाश मन्ना काम्प्लेक्स संगत विहार की बेटी श्रेया नारायण का चयन सिंगापुर इंडिया hackathon के लिये हुआ है. इसकी जानकारी आयोजकों की ओर से भेजे गए ई-मेल के माध्यम से श्रेया को मिली है. प्रतियोगिता आईआईटी गांधीनगर में 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होगा.

प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य सिंगापुर और भारतीय छात्रों के टैलेंट को जांचना एवं परखना है. अन्य hackathon प्रतियोगिता की तरह ही इसमे भी 36 घंटे में प्रतियोगियों को दिये गए समस्या के समाधान के लिए app बनाना पड़ेगा. टीम के सदस्यों के बीच समन्वय बनाते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन jury के समक्ष देना पड़ता है. जांच परख के बाद ही jury अपना निर्णय देती है.

पूरे भारत से इस प्रतियोगिता के लिए मात्र 24 छात्रों का ही चयन हुआ है. बाकी के प्रतियोगी छात्र सिंगापुर से आयेंगे. इसके पहले श्रेया नारायण ने भारत सरकार की ओर से प्रायोजित स्मार्ट इंडिया hackathon 2022 प्रतियोगिता coaimbator में जीता हांसिल की थी.

Advertisements


इंडिया, यूनेस्को और अफ्रीका में भी मार चुकी है बाजी


यूनेस्को, इंडिया, अफ्रीका Hackathon भी shreya की ही टीम की झोली मे गया था. तब उसे भारत के उपराष्ट्रपति के हाथों तीन लाख का अवार्ड भी मिला था. श्रेया नारायण अभी बंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस की तृतीय वर्ष की छात्रा है. उसका selection बहुराष्ट्रीय company goldman sach में बहुत पहले ही हो चुका है.


सेक्रेड हार्ट और राजेंद्र विद्यालय की छात्रा है श्रेया


श्रेया नेपाली सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष राम नारायण की सुपुत्री है. श्रेया नारायण की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल और राजेंद्र विद्यालय साकची से हुई है. श्रेया की इस उपलब्धि पर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल और सहपाठियों ने उसे बधाई दी है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed