नेशनल कुश्ती में दिखेगा झारखंड का दम, 48 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: राजधानी दिल्ली में 21 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड की 48 सदस्यीय टीम दमखम दिखाने के लिए रवाना हो चुकी है। इस टीम में 30 बालक पहलवान, 10 बालिका पहलवान, 4 प्रशिक्षक और 4 प्रबंधक शामिल हैं। रांची से टीम को रवाना करने से पहले शिक्षा विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और खेल किट प्रदान की गई।


टीम को विदाई देने के अवसर पर शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह, शिक्षा निदेशक शशि रंजन, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीर सेन सोरेंग, महासचिव रजनीश कुमार, विजय शंकर सिंह सहित सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष, सचिव और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
बालिका वर्ग (अंडर-17) में चयनित खिलाड़ी: खुशबू तिर्की (40 किग्रा), प्राची कुजूर (43 किग्रा), रिचा कुजूर (46 किग्रा), स्नेहा कुमारी (49 किग्रा), इंद्रावती कुमारी (53 किग्रा), अनीशा केरकेट्टा (57 किग्रा), शिमला पिंगुआ (62 किग्रा), सूर्यमणि सिंकु (65 किग्रा), अशमून खातून (69 किग्रा), दिव्या प्रकाशनी (73 किग्रा)।
बालक ग्रीको रोमन (अंडर-17):
अनूप कुमार, करण कुमार, अमित कुमार, राकेश हेंब्रम, वीरेंद्र प्रधान, नैतिक कुमार डे, चंदन कुमार, आयुष सिंह, सूरज कुमार, आयुष कुमार।
बालक फ्रीस्टाइल (अंडर-17):
हिमांशु कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार यादव, करण यादव, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, रोशन केसरी, अनुपम कुमार भारती, सोनू कुमार, मनीष झा।
बालक ग्रीको रोमन (अंडर-19):
आदित्य कुमार गौरव, आकाश कुमार महतो, अरविंद उरांव, रामचंद्र मंडल, प्रभु कुमार, लक्ष्मण मिश्रा, शोएब, विश्वजीत सिंह, पीयूष कुमार शाह, अंकित कुमार।
टीम में शामिल युवा पहलवानों के हौसले बुलंद हैं और वे झारखंड का नाम रोशन करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।
