झारखंड के 11 कॉल ब्लॉक की होगी नीलामी।
Advertisements
Advertisements
रांची : केंद्र सरकार ने मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत कोल ब्लॉक की नीलामी कर निजी हाथों में देने की बात कही हैराज्य में केंद्र सरकार द्वारा अब तक छह कोल ब्लॉक की नीलामी सफलातपूर्वक की जा चुकी है. चार अगस्त 2021 को केंद्र सरकार ने आठ कोल ब्लॉक की नीलामी करायी.
Advertisements
Advertisements
इसमें तीन कोल ब्लॉक झारखंड के हैं. झारखंड के कोल ब्लॉक में जोगेश्वर एवं खास जोगेश्वर साउथ वेस्ट पिनेक्कल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को मिला है. वहीं रौउता कोल ब्लॉक श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. बुढ़ाखाप कोयला खदान भी श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड को ही मिला है.