Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy-2023 – महिला हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति बैठक, तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

रांची :- राँची के मोरहाबादी स्थित मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy-2023 की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

श्री अरुण कुमार सिंह, विकास आयुक्त, झारखंड की अध्यक्षता में हॉकी स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान श्री अरुण कुमार सिंह, विकास आयुक्त, झारखंड ने आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग ज़ोन आदि को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोई कमी ना रहे इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है।

श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

Advertisements
Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम के एएसआई ने खुद को गोली मारी, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed