Jharkhand News: एनआईए कोर्ट के जज को मिली धमकी, पत्र में लिखा- होगा हमला, नक्सलियों को जेल से छुड़ाएंगे…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एनआईए कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए इस पत्र में कोर्ट पर हमले, जेल ब्रेक करने और कुख्यात नक्सली नेताओं शीला मरांडी व प्रशांत बोस को जेल से छुड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र के बाद रांची कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisements
Advertisements

धमकी भरा यह पत्र दो अलग-अलग लिफाफों में भेजा गया था, जिनमें प्रेषक का नाम और पता भी अलग-अलग दर्ज है। लिफाफे के भीतर एक मोबाइल नंबर (9264473891) भी लिखा हुआ मिला है, जो कथित रूप से जेसीईसीई बोर्ड, रांची के किसी राहुल नामक व्यक्ति से जुड़ा बताया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि एनआईए कोर्ट के न्यायाधीश पर हमला करने के लिए शूटर को पैसे भी दिए जा चुके हैं।

पत्र में अरुण कुमार नाम का जिक्र किया गया है और दो संस्थानों — अनामिका इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (खेलगांव, लालगंज रोड नंबर 3) और खूंटी जिले के ग्राम मानपुर, पोस्ट कर्रा निवासी साकेत तिर्की — को प्रेषक के रूप में दर्शाया गया है। पत्र पुलिस के हाथ 11 अप्रैल को लगा, जिसके बाद पुलिस की टीम कर्रा और खेलगांव जाकर जांच कर चुकी है।

हालांकि, कर्रा पोस्ट ऑफिस में सीसीटीवी नहीं होने और खेलगांव से भी कोई विशेष सुराग न मिलने के कारण फिलहाल जांच में बाधा आ रही है। पुलिस का कहना है कि पत्र का उद्देश्य न्यायिक कार्यों में डर पैदा करना और नक्सली नेटवर्क को सक्रिय करना हो सकता है। फिलहाल सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed