असंगठित मजदूरों के लिए झारखंड इंटक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- आज आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दिलीप प्रेस मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के लिए झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष  राकेश्वर पांडेय के निर्देश पर इंटक नेत्री मीरा तिवारी और  जयंती दास के सौजन्य से पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल तमोलिया के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे करीब 150 कामगार, ऑफिस स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, स्वीपर, हाउस कीपिंग, हेल्पर और मैकेनिक स्टाफ इस शिविर का लाभ उठाए।शिविर में स्वास्थ्य जांच के अंतर्गत ब्लड सुगर,ब्लड प्रेसर,ऑक्सीजन लेबल,पल्स रेट और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच किया गया।

Advertisements
Advertisements

शिविर का उद्घाटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर  रत्नदीप दास और तनुश्री दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।स्वागत रतनदीप दास और कार्यक्रम का संचालन मीरा तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन जयंती दास ने किया।मौके पर प्रदेश इंटक की मीरा तिवारी ने कहा कि ठीकादार मजदूरों हफ्ते के सातों दिन काम पर रहते है और साथ ही ओवरटाइम भी करते है जिससे उनको हॉस्पिटल जानें का समय नहीं मिलता ऐसे में कंपनी परिसर में कैंप लगाकर हमलोग उन्हें निःशुल्क सुविधा देने की कोशिश करते है और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा सभी कंपनी में यह सुविधा उपलब्ध हो सके मौके पर श्रीमती जयंती दास,रमाशंकर पांडे के अलावा कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका में प्लांट हेड मनोज दास का सराहनीय योगदान रहा, हॉस्पिटल स्टाफ में मार्केटिंग हेड मनीष राज,नौशाद,रेणु और बहुत से कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed