नहीं रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, लंबे समय से थे इलाजरत
रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत पिछले काफी लंबे समय से खराब चल रही थी. बीते महीने एक रात जब उनकी हालत कुछ ज्यादा बिगड़ गई, तो सबसे पहले मंत्री को रांची के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फिर अधिक बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया. वही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था.
रांची के पारस हॉस्पिटल में जब उन्हें एडमिट किया गया था, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और चेन्नई ले जाकर जांच कराने की सलाह भी दी थी. इस दौरान उन्होंने जगरनाथ महतो को टाइगर बताते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी.
दो साल पहले कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. इस दौरान चेन्नई एमजीएम में ही उनके लंग्स का ट्रांसप्लानटेशन हुआ था और अब फॉलो अप के लिए उन्हें वहीं भेजा गया था. इससे पहले अक्टूबर, 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था.