इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को अविलंब दूर करने के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद कि गई मांग

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को अविलंब दूर करें झारखंड अधिविद्य परिषद। वरना AIDSO हजारों की संख्या में जैक का घेराव करेगा।ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव समर महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी के कारण हजारों की संख्या में मेधावी विद्यार्थी भी फेल हो गए हैं।बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के प्रणाली में त्रुटि का खामियाजा वैसे छात्र भी उठा रहे जो पढ़ाई में अच्छे है।वैसे छात्र अपने कॉलेज और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) अविलंब छात्रों के परीक्षा फल में सुधार करें। वरना हजारों की संख्या में जैक का घेराव होगा। जैक के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उसमें छात्र संपर्क करने की कोशिश कर रहें हैं परंतु फोन लगता नहीं है और लगने से रिसीव नहीं करता है।छात्र लगातार परेशान है।सैकड़ों की संख्या में जैक में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।जैक सचिव आराम फरमा रहे हैं छात्रों के समस्या को लेकर कोई सकारात्मक सुझाव या पहल नही की जा रही है।यदि अविलम्ब कोई पहल नही होती है तो जैक के साथ-साथ सचिव के घर का भी घेराव किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: सुधीर कुमार पप्पू ने इंडी गठबंधन की जीत का जताया विश्वास, निरीक्षण शिविर में की मुलाकात

You may have missed