जीवन फाउंडेशन ने मनाया 15 वां स्थापना दिवस, शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को किया सम्मनित…

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- बिष्टुपुर स्थित होटल बुलेवार्ड  में जीवन फाउंडेशन के द्वारा फाउंडेशन का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया, जीवन फाउंडेशन आत्महत्या जैसी समस्याओं के ऊपर काम करती है. जीवन संस्था के पिछले 15 वर्षों में करीब 10000 अवसाद ग्रस्त लोगों ने जीवन से भावनात्मक सपोर्ट लिया है. मुख्य अतिथि DDC परमेश्वर भगत और फाउंडेशन के सदस्य द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया. जीवन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा यह बताया गया आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है इसके प्रति सभी को जागरूक होने कि जरुरत है साथ ही खुद को शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक रूप से स्ट्रोंग बनाये. उन्होंने मीडिया सपोर्ट को धन्यवाद स्वरूप कुछ वरिष्ठ पत्रकारों एक संपादक सम्मानित किया और कहा की मीडिया समाज का आईना होता है, मीडिया के माध्यम से ही हम अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक कर पाते हैं. प्रोग्राम का समापन केक काटकर किया गया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

You may have missed