मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप में लू चपेट में आया जवान, हालत बिगड़ी
Advertisements
जमशेदपुर:- मुसाबनी के सीआरपीएफ कैंप में गुमला से ट्रेनिंग के लिये पहुंचा जितेश कार्जी आज दोपहर को लू की चपेट में आ गया. ट्रेनिंग के दौरान ही वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद ट्रेनिंग कर रहे अन्य जवानों ने उसे मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप में ले गये. यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी हालत बिगड़ी हुई थी, लेकिन अस्पताल में सुधार आने लगा है. जितेश ने बताया कि वह असम का रहने वाला है और यहां पर ट्रेनिंग के लिये पिछले दिनों से पहुंचा है. मुसाबनी में रहकर ही वह ट्रेनिंग ले रहा है. उसका कहना था कि कड़ी धूप के कारण उसे चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया.
Advertisements