प्रत्येक सोमवार को सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में आयोजित होगा जनता दरबार, जिला उपायुक्त ने जारी किए आदेश

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में जनता दरबार आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि आम जनता के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, के०सी०सी० ऋण, मनरेगा, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी, बैंक, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी यू०आई०डी०, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय, कल्याण, कृषि संबंधी आदि योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे । जनता दरबार मे प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी/कर्मचारी को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करने का आदेश दिया गया है। जिला उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि साप्ताहिक जनता दरबार में अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों के भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  गोकुल नगर पहुंचे पुरेंद्र, समस्याओं से हुए अवगत, समाधान का दिया आश्वासन

Thanks for your Feedback!

You may have missed