दावथ थाना परिसर में लगा जनता दरबार
Advertisements
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दावथ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर राणा प्रताप मिश्रा एएसआई श्याम कुमार की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित आवेदनों को लिया गया और दोनों पक्षों के सुनने के बाद निर्णय सुनाया गया। वही जनता दरबार मे एक घायल व्यक्ति भी जमीनी विवाद में आया था।उस ने बताया कि घर के सभी लोग घायल है। सर्किल इंस्पेक्टर राणा प्रताप मिश्रा ने बताया कि आज जमीनी विवाद से संबंधित कुल एक आवेदन प्राप्त हुआ। पूर्व के एक आवेदन का निष्पादन किया गया। बाकी जांच में रखते हुए अगले जनता दरबार मैं बुलाया गया।
Advertisements