जमशेदपुर का तापमान 36 डिग्री पर पहुंचा
जमशेदपुर: जमशेदपुर का तापमान गिर गया है. शनिवार की बात करें तो शहर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री पर है. भले ही तापमान में गिरावट आयी है, लेकिन इसका प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में 4 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. मॉनसून आने के बाद अबतक सिर्फ एक दिन ही जमशेदपुर में बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर मॉनसून के प्रवेश करने के बाद घोषणा की गयी थी कि दो दिनों के भीतर ही पूरे राज्य में बारिश होगी, लेकिन अबतक पूर्वानुमान धरातल पर नहीं उतर सका है. अब कहा गया है कि 25 और 26 जून को भारी बारिश हो सकती है.राजधानी रांची का तापमान 34.9 डिग्री शनिवार को रिकार्ड किया गया है. राज्यभर में सबसे ज्यादा तापमान डाल्टेनगंज जिले का है. यहां का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी करह से पलामू जिले का तापमान 38.8 डिग्री पर है. बोकारो का 34.5, चाईबासा का 36.2 डिग्री, चतरा का 35.7 डिग्री है. हजारीबाग जिला का तापमान सबसे कम है.