Advertisements
Advertisements

रांची : सोमवार को जमशेदपुर का तापमान गिर गया है जबकि राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान बिल्कुल रविवार के जैसा ही यथावत है. रांची मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री है जबकि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. डालटेनगंज शहर की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री है जबकि बोकारो का 41.1 डिग्री पर है.

Advertisements
Advertisements

तापमान में दूसरे नंबर पर है पलामू

पलामू जिले की बात करें तो वहां का तापमान राज्यभर में दूसरे नंबर पर है. रांची मौसम विभाग की ओर से पलामू का तापमान सोमवार को 44.1 डिग्री रिकार्ड किया गया है. गढ़वा का तापमान 43.3 डिग्री है. देवघर, चतरा और गुमला का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 41.6 डिग्री पर है. रामगढ़ का 41.5 डिग्री पर है. साहिबगंज जिला का 38.5 डिग्री है. सिमडेगा का 41.8 डिग्री, पाकुड़ का तापमान 39.2 डिग्री पर है.

मॉनसून आने के एक दिन पहले से ही राहत

20-21 जून से संताल के रास्ते झारखंड में मॉनसून आने की घोषणा रांची मौसम विभाग की ओर से पहले से ही की गयी है. मॉनसून आने के एक दिन पहले से ही झारखंड के लोगों को राहत मिलने लगी है. यह राहत 18 जून की शाम से ही मिल रही है. सोमवार की सुबह बूंदा-बांदी होने और नम हवायें चलने से भी लोगों ने राहत महसूस की है. धूप नहीं खिली है, लेकिन उमसवाली गर्मी का अहसास लोग सुबह 11 बजे के बाद से करने लगे हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed