जमशेदपुर की बेटी रानी मिश्रा ने पुलिस पर बनाई फिल्मl

Advertisements

जमशेदपुर:-  शहर के केबुल टाउन के श्री भुनेश्वर पांडे की बेटी रानी मिश्रा ने भोजपुरी फिल्म”हम हैं रावडी एसपी विजय”का निर्माण कर अपने शहर जमशेदपुर का नाम रोशन की है, रानी मिश्रा साकची गर्ल्स हाई स्कूल में अपना पढ़ाई पूरी की हैlरानी मिश्रा ने बताया कि रावडी एसपी विजय को सेंसर बोर्ड मुंबई ने यूए सर्टिफिकेट प्रदान किया हैlइस सर्टिफिकेट को श्री राजीव रंजन सिंह(जाप पुलिस उपमहानिरीक्षक रांची) ने अपने कार्यालय में डिस्प्ले करते हुए फिल्म का प्रमोशन भी कियाl पुलिस उपमहानिरीक्षक ने फिल्म के टेलर को भी देखा और काफी सराहना कीlमौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राजीव रंजन सिंह के धर्मपत्नी श्रीमती मंजू सिंह के अलावा फिल्म के अभिनेता प्रिंस मिश्रा भी उपस्थित थेl फिल्म की शूटिंग नागालैंड बिहार झारखंड समेत जमशेदपुर के हसीन वादियों में की गई हैl रानी ने बताया कि या फिल्म सामाजिक परिवारिक एवं एक्शन पर आधारित हैl फिल्म में *भारतीय पुलिस की अच्छी छवि को दिखाया गया हैl फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री कल्पना शाह, प्रियंका पंडित,हेमंत बारे, मेघा सक्सेना,रूपा मुन्ना यादव,गुरु शरण सिंह,रवि शंकर,विशाल सिंह,मयंक, राकेश पांडे ने फिल्म में अभिनय किया हैl फिल्म में उदित नारायण,अनुज तिवारी,अलका झा, प्रियंका सिंह,राहुल पांडे,कविता यादव ने स्वर दिया हैl फिल्म के निर्देशक नागालैंड के मुन्ना यादव हैंl रानी मिश्रा ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय जमशेदपुर पुलिस ने काफी सहयोग किया थाl दिसंबर माह तक यह फिल्म टीवी के सभी भोजपुरी चैनल एवं सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया जाएगाl रानी मिश्रा ने अपनी फिल्मी कैरियर को आगे बताते हुए एक भोजपुरी फिल्म *जिद्दी आईपीएस* का शूटिंग जल्द करने की बात कही हैl रानी मिश्रा के इस अच्छे काम के लिए यसी फिल्म के डायरेक्टर अभय सिन्हा(मुंबई)एवं ने हार्दिक बधाई दी हैl

Advertisements

You may have missed