जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा “Ingenious Art – Best Out of Waste” प्रतियोगिता का आयोजन…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को *”Ingenious Art – Best Out of Waste”* प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा अपशिष्ट सामग्री के पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था प्रतियोगिता का थीम “Best Out of Waste” के अंतर्गत छात्राओं को पेन स्टैंड, डस्टबिन, डोरमैट, मिट्टी के बाउल, मिट्टी की बोतलें एवं पेपर वेट जैसी दैनिक उपयोगी वस्तुएं एवं अपशिष्ट सामग्री से तैयार करनी थीं। इन वस्तुओं को न केवल कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, बल्कि उनमें उपयोगिता का समावेश भी किया गया


कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी एवं संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण द्वारा सभी निर्णायकों को पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुए हुई। उन्होंने कहा कि “इस प्रतियोगिता में तैयार की गई सभी वस्तुएं पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी भी हैं।” विशेष रूप से, मिट्टी के बाउल में पानी भर कर पक्षियों के लिए उपयोग किया जा सकता है। प्रतियोगिता उपरांत सभी बाउल में पानी भरकर विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया।प्रतियोगिता का मूल्यांकन निम्नलिखित निर्णायकों द्वारा किया गया अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ. किश्वर आरा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण, डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. मनीषा टाइट्स, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. नुपुर अन्विता मिन्ज़, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, अमृता कुमारी एवं डॉ. छगनलाल अग्रवाल। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओ के नाम पेन स्टैंड-प्रथम: आकांक्षा कुमारी एवं रोशनी कुमारी द्वितीय: कुमारी आराध्य तृतीय: जिया सिन्हा एवं ईरम फातिमा डस्टबिन-प्रथम:सिमरन कुमारी
द्वितीय: पूजा कुमारी जयसवाल तृतीय: जिया सिन्हा _डोरमैट प्रथम: प्रीति रानी द्वितीय: शिल्पी दे एवं जहीन काशिफ
तृतीय: कविता कुमारी महतो एवं आयुषी कुमारी मिट्टी के बाउल –
प्रथम: तनीषा कुमारी द्वितीय: आकृति कुमारी तृतीय: वर्षा शर्मा*_मिट्टी की बोतल_प्रथम: आकृति कुमारी एवं तनीषा शर्मा द्वितीय: खुशी कुमारी एवं स्वाती तृतीय: सिमरन प्रसाद एवं श्वेता कुमारी पेपर वेट_*प्रथम: इशिका दे
द्वितीय: पूर्णिमा प्रमाणिक तृतीय: ज्योति हंसदा
माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा दूसरे की मदद के लिए अपने कलात्मक कौशल का उपयोग करें। डॉ. ग्लोरिया पूर्ति ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभाग की सुश्री भावना कुमारी, जयन्ती प्रधान, अंशु वर्मा तथा विभाग की सभी छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रही ।
