Jamshedpur : एसएसपी ने लेट नाइट किया सीतारामडेरा समेत तीन थाने का औचक निरीक्षण, दिए खास दिशा-निर्देश

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : शहर के एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार की लेट नाइट सीतारामडेरा, टेल्को और सीतारामडेरा थाने पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ थानेदार मौजूद थे, जबकि कुछ गायब मिले थे. हालाकि एसएसपी की सूचना मिलते ही वे आ धमके थे.
Advertisements

नशेड़ी गैंग के बारे में पूछा
एसएसपी सबसे पहले सीतारामडेरा थाने पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने थानेदार भूषण कुमार से नशा गैंग के बारे में पूछा. साथ ही पूछा कि पूर्व में चलाए गए अभियान का कितना प्रभाव पड़ा है. उन्हें बताया गया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. एसएलपी ने सभी थाने पर कागजातों को देखा और उसका त्वरित निष्पादन करने के लिए कहा. एसएसपी ने औचक निरीक्षण के समय खास दिशा-निर्देश भी दिया.
