जमशेदपुर : टाटा मोटर्सकर्मी के खाते से उड़ाया 90 हजार

0

Security concept: computer keyboard with word Cyber Crime, selected focus on enter button background, 3d render

Advertisements

जमशेदपुर : साइबर बदमाश एक बार फिर से शहर में एक्टिव हो गए हैं. साइबर बदमाशों ने इस बार गोविंदपुर हाउसिंह कॉलोनी मेन रोड में रहनेवाले टाटा मोटर्सकर्मी को शिकार बनाया है. उनके खाते से 90 हजार रुपये साइबर बदमाशों ने उड़ा लिए. घटना के बाद भुक्तभोगी जब बिष्टूपुर साइबर थाने में गए तब केस नहीं लिया और कहा कि 2 लाख से कम का है. इसलिए मामला स्थानीय थाने का बनता है. टाटा मोटर्सकर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी. इस बीच उन्हें कुछ सामान रिप्लेस करना था. इसके लिए ही फोन किया था. इसके बाद उसे आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था. भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने एक्सिस बैंक से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. उनके खाते से सोमवार को बातों ही बातों में 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद उन्होंने अपने खाता और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. अब उनके खाते में मात्र 630 रुपये ही बच गए हैं.

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

Thanks for your Feedback!

You may have missed