जमशेदपुर : टाटा मोटर्सकर्मी के खाते से उड़ाया 90 हजार
जमशेदपुर : साइबर बदमाश एक बार फिर से शहर में एक्टिव हो गए हैं. साइबर बदमाशों ने इस बार गोविंदपुर हाउसिंह कॉलोनी मेन रोड में रहनेवाले टाटा मोटर्सकर्मी को शिकार बनाया है. उनके खाते से 90 हजार रुपये साइबर बदमाशों ने उड़ा लिए. घटना के बाद भुक्तभोगी जब बिष्टूपुर साइबर थाने में गए तब केस नहीं लिया और कहा कि 2 लाख से कम का है. इसलिए मामला स्थानीय थाने का बनता है. टाटा मोटर्सकर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी. इस बीच उन्हें कुछ सामान रिप्लेस करना था. इसके लिए ही फोन किया था. इसके बाद उसे आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था. भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने एक्सिस बैंक से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. उनके खाते से सोमवार को बातों ही बातों में 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद उन्होंने अपने खाता और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. अब उनके खाते में मात्र 630 रुपये ही बच गए हैं.