जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा जमशेदपुर, कई जगहों पर निकली रथ यात्रा, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

0
Advertisements

 जमशेदपुर :- जगन्नाथ रथ यात्रा आज यानी 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो कर 12 जुलाई को तक चलेगी. यह यात्रा पूरे 9 दिन तक चलती है . जमशेदपुर में भी  बिष्टुपुर, बेल्डीह, साकची, बाराद्वारी, जुगसलाई समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में निकली रथयात्रा, रथ खींच कर श्रद्धालुओं ने लिया प्रभु का आशीर्वाद.

Advertisements

रथ यात्रा के रूप में भक्त उस दिन का जश्न मनाते हैं जब भगवान कृष्ण, बलराम के साथ, उनकी बहन सुभद्रा को रथ में शहर की शान और वैभव दिखाने के लिए ले गए थे. पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जाहिर की थी. तब जगन्नाथ जी और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े. इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा मंदिर भी गए और वहां नौ दिन तक ठहरे. ऐसी मान्यता है कि तभी से यहां पर रथयात्रा निकालने की परंपरा है. इस रथ यात्रा को लेकर कई मान्यताएं है. इस रथ यात्रा के बारे में स्कन्द पुराण ,नारद पुराण में भी विस्तार से बताया गया है. यह 01 यात्रा पूरे 9 दिन तक चलती है, इस साल यह यात्रा आज से प्रारंभ होकर 12 जुलाई तक चलेगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed