जमशेदपुर पुलिस का बड़ा अभियान: 41 बदमाश गिरफ्तार, 839 से पूछताछ, होटल-लाज से लेकर बस स्टैंड तक मारा गया छापा…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: रविवार की रात शहर में अपराधियों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत फरार चल रहे 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी को भी बरामद किया गया है।


इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 839 संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई बदमाशों ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं, जिनके आधार पर अब शातिर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस की छानबीन सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं रही, बल्कि 163 होटल और लॉज की भी जांच की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर अड्डेबाज़ी कर रहे की युवकों को भी पकड़ा गया और पूछताछ की गई।
ट्रैफिक पुलिस भी इस अभियान में सक्रिय रही। 18 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने जानकारी दी कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
