जमशेदपुर परशुराम परिवार की तरफ से मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-परशुराम परिवार जमशेदपुर संस्था के सदस्यो के द्वारा विष्णु भगवान पाठक की अध्यक्षता मे भगवान परशुराम की वंदना एवं पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की भी जयन्ति मनाई गई।भगवान मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।और बताया क लगातार 4 वर्षों से ये कार्यक्रम होते आ रहा है । संस्था के अवधेश पाठक ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि समाज के युवा वर्ग को कौशल विकास, नैतिक शिक्षा, समाज के अन्य वर्गो के साथ सद्‌भावना तथा मैत्रीपूर्ण व्यवहार हेतु कार्यक्रम करने तथा अन्य विषयों पर विचार रखा।

Advertisements
Advertisements

अनेक वक्ताओ के विचार एवं सुझाव के आधार पर आज की सभा को अध्यक्ष विष्णु भगवान पाठक ने कहा 

(1) समाज में जो विकृतियां पैदा हो गयी है उसके समाधान के लिए नैतिक शिक्षा के दिशा में पहल करेगी

(2) गरीब बच्चों के पढाई में संस्था मदद करेगी ।

(3) समाज के बच्चों के लिए सामूहिक यगोपवित  एवं बच्चियों के लिए सामुहिक विवाह के लिए कार्य होगा।

(4) समाज के प्रति दायित्व -सड़क सुरक्षा ,पर्यावरण रक्षा,प्लास्टिक  का उपयोग न करना, स्वच्छता आदि विषयों पर जन जागरण करना ।

(5) महापुरुषों की जयन्ति एवं समाज हित में काम करना

(6) “लोका : समस्ताः सुखिनो भवन्तु के मंत्र को आधार बनाते हुए अन्य समाज के लोगों के साथ सद्भावना एवं समरसता के भाव के बीच  मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते रहेगे ।

अतिथियों को अंग वस्त्र और फूल देकर सम्मानित किया गया 

1. करण ओझा, सचिव बाजार समिति

2. अ. पवन पांडेल – एन. सी. पी. राष्ट्रिय प्रवक्ता

See also  चक्रधरपुर में फायरिंग, पुलिस के हाथ लगे कोई सुराग नहीं

3. सुधांशु ओझा – जिला उपाध्यक्ष, भाजपा

4. अप्पु तिवारी – जिला प्रवका आजसू

5. अंबुज पंडिल- कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस

6. प्रा. सुक्षिण तिवारी जिल्ला सरायकेला-खरसावा प्रो. वास कालेडा

7. जनार्दन पांडेय बजरंग दल विभाग प्रमुख VHP

8. श्री हरे राम ओझा – विभाग संपर्क प्रमुख VHP.

9. वीरेंद्र तिवारी

धन्यवाद ज्ञापन  एन. एन. तिवारी ने किया।विशेष रूप से सुनिल तिवारी  k.P. तिवारी , चितामणी इबे, शशिकांत तिवारी ,अजय दुबे , चन्द्र शेखर दुबे, जन्मेजय पांडेय ,संजीव आचार्या साथ ही सभी लोगों ने सामुहिक रूप से लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया ।

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed