जमशेदपुर: रामनवमी पर बारीडीह और सिदगोड़ा क्षेत्र गूंजा जयश्रीराम के नारों से, निकला भव्य झंडा जुलूस…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:7 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर जमशेदपुर का बारीडीह और सिदगोड़ा क्षेत्र पूरी तरह राममय हो गया था। पूरे शहर में विभिन्न स्थानों से झंडा जुलूस निकाले गए, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया। विशेष रूप से बारीडीह बस्ती स्थित बजरंग अखाड़ा में इस बार खास तैयारियां की गई थीं।


दोपहर तीन बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई, जिसके पश्चात बारीडीह बस्ती, मर्सी अस्पताल होते हुए जुलूस नदी तट तक पहुंचा, जहां झंडे का विसर्जन (ठंडा करना) किया गया।
इस जुलूस में सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल हुए। भव्य झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं और दानवों के रूपों को दर्शाया गया।
इसी तरह पंचवटी बजरंग अखाड़ा, बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान से भी एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें तलवार और लाठी-डंडों से करतब दिखाए गए। जुलूस बारीडीह चौक से होते हुए एग्रिको चौक की ओर बढ़ा।
जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए, जहां चना-गुड़, रसना, पेप्सी, लस्सी इत्यादि वितरित किए गए। एग्रिको चौक पर झंडा विसर्जन के दौरान हजारों भक्त उमड़ पड़े, जिन्होंने “जय श्रीराम” और “वंदे मातरम” के नारों से माहौल को भक्तिमय और देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
बजरंगबली की झांकियों में हनुमान जी के विभिन्न रूपों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे और उत्साह के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
