जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज के एलुमनी मीट में शरीक हुए पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कहा-आज जिस मुकाम पर हैं कॉलेज की ही देन

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों के साथ ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, पूर्व छात्र नेता रवि सिंह चंदेल, बृजेश सिंह, प्रोफेसर केएन महतो, सुमन दास, कृष्णा कुमार, राजेश कुमार सहित कॉलेज के सैकड़ों पूर्व विद्यार्थी शामिल रहे. इनमें से कई आज राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट सहित विभिन्न क्षेत्रो में उच्च पद पर काबिज हैं. इन सबों को कॉलेज की ओर से मोमेंटो और पौधा देखकर सम्मानित किया गया.

Advertisements

कॉलेज के विकास में सहयोग का वायदा

इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता भी इसी कॉलेज में प्रोफेसर थे और उन्होंने खुद भी इसी कॉलेज में अपना छात्र जीवन बिताया है. आज वे जिस मुकाम पर हैं. इसी कॉलेज की देन है. कॉलेज से जितने लोग जुड़े हुए हैं. वे सभी आज अच्छे मुकाम पर हैं. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन की महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी इच्छा होगी, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि साल में एक बार कॉलेज में विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉलेज का अपना एक खेल प्रतियोगिता आयोजित हो, ताकि यहां से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखा सके. इसके लिए उनका पूरा योगदान रहेगा. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने इस मौके पर कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए कॉलेज के सभी छात्रों को एलुमिनाइट एसोसिएशन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि उनके महत्वपूर्ण सुझाव और योगदान से महाविद्यालय विश्वविद्यालय के रूप में पहचान बना सकें.

Thanks for your Feedback!

You may have missed