Jamshedpur crime: कदमा की महिला से बिष्टूपुर में मोबाइल छिनतई
Advertisements
जमशेदपुर : कदमा की रहनेवाली महिला से बिष्टूपुर अलकोर होटल के पास से बाइक सवार एक बदमाश ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना के बाद लोगों ने युवक का पीछा किया और रानीकुदर के पास दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया. भुक्तभोगी महिला के बारे में बताया गया कि वह कदमा भाटिया बस्ती की रहनेवाली है. घटना के समय महिला अलकोर होटल के ठीक सामने से ही पैदल बात करते हुए आगे बढ़ रही थी. आरोपी से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. वह अपना नाम भी बार-बार बदलकर बता रहा है.
Advertisements