जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि घोषित, जानें कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन, क्या है योग्यता व फीस
जमशेदपुर : साकची स्थित जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी की तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त से 30 सितंबर आनलाइन या आफलाइन आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए छात्रों कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cooperativecollegejsr.ac.in या कोल्हान यूनिवसिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kolhanuniversity.ac.in पर विजिट कर सकते हैं . वहीं सामान्य श्रेणी व ओबीसी के छात्रों को आवेदन के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा और एससी, एसटी वर्ग छात्रों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि कॉलेज में उक्त तीनों ही कोर्स में 60-60 सीटें हैं.
योगयता-
बीबीए : 10वीं और 12वीं में 45 प्रतिशत अंक का होना अनिवार्य
बीसीए : 10वीं और 12वीं में 45 प्रतिशत अंकों के साथ गणित में पास होना चाहिए
बीएससी आईटी : 10वीं व 12वीं में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए, इसके साथ ही गणित में पास होना अनिवार्य है
कोर्स फीस
कोर्स ———अवधि ——– सामान्य, ओबीसी —- एससी, एसटी
बीबीए——-प्रति सेमेस्टर ——10000 रुपये —-9000 रुपये
बीसीए—— प्रति सेमेस्टर ——16000 रुपये —-14000 रुपये
बीएससी आईटी–प्रति सेमेस्टर —-8000 रुपये —-8000 रुपये