गाजे बाजे के साथ अमियावर गांव में निकाली गई जल यात्रा
बिक्रमगंज(रोहतास):- भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 परम संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्रीलक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में बुधवार को सोन नदी के तट पर जल यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ । जल यात्रा कार्यक्रम यज्ञ स्थल से स्वामी जी महाराज की आरती से शुरू हुआ और साथ ही साथ बैंड बाजे एवं हाथी घोड़े के साथ हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं में नर एवं नारी अपने माथे पर चमचमाते हुए कलश को लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय गांव के ही डायमंड घाट पर सोन नदी से जल लेकर पुनः मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना किए । यज्ञ में देश के कोने-कोने से साधु संतों का लगातार आगमन हो रहा है । यज्ञ समिति के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 24 जनवरी को संपन्न होगी । उन्होंने बताया कि साथ ही साथ प्रतिदिन संतों का प्रवचन भी होगा । सचिव ने बताया कि यज्ञ स्थल पर कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन किया जा रहा है । इस अवसर पर समाजसेवी सह यज्ञ समिति अध्यक्ष गांधी चौधरी , लाल मोहर प्रसाद , राजन सिंह , गौतम सिंह सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे ।