Advertisements

 शहर के कलाकारों ने लांच की अलबम, झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन दी है आवाज

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- गणेश पूजा के रंग में शहर रंगने लगा है। कोरोना काल के बाद पहली बार शहर में धूम-धाम से पूजा मनाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर शहर के कलाकारों ने भी विशेष तैयारी की है। उनके द्वारा ‘जय जय गणेशा, गणपति देवा’ अलबम का निर्माण किया गया है। रविवार को आदित्यपुर स्थित हिंदू पीठ में गणेशजी के मंदिर इसे रिलीज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा को लेकर झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने काफी अच्छी गीत गाया है। उम्मीद है कि शहरवासी खूब पसंद करेंगे। वहीं, गायक अजीत अमन ने बताया कि रिलीज होते ही इंटरनेट मीडिया पर शेयर होने लगा है। दो घंटे में 200 से अधिक लोगों ने इस गीत को सूना लिया है। अलबम के निर्देशक मनोज पांडे ने बताया कि रिकार्डिस्ट युवराज अनुभव ने इस गीत को बेतर ढंग से रिकार्डिंग किया है जो गणेश पूजा के मौके पर शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूम मचाएगी। इस अवसर पर हिंदू पीठ के युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे, सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, सरायकेला शाखा के युवा अध्यक्ष सानू सिंह, पीठ के पुजारी दीनानाथ पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

अलबम में काम करने वाली टीम
– निर्माता : आलोक राज सिंह (शिक्षक) व अवनीश श्रीवास्तव (आईटी इंजीनियर)
– निर्देशक : मनोज पांडे
– सह निर्देशक : दीपक मिश्रा
– गायक अजीत अमन, मनीषा कुमारी,
– गीतकार : अमित तिवारी
– रिकार्डिस्ट : युवराज अनुभव
– डीओपी : यश अनुभव
सहयोग : चुनचुन मिश्रा, गुंजन सिंह । 

Thanks for your Feedback!

You may have missed