पूर्वी सिंहभूम जिले के 22 वें उपायुक्त के रूप में जाधव विजया नारायण राव ने पदभार किया ग्रहण , दिवंगत पिता को किया नमन, कहा उनकी अच्छी यादों एवं आशीर्वाद से ले रही हूं पदभार…

Advertisements

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले की 22वीं जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के रूप में योगदान देने वाली जाधव विजया नारायण राव पद्भार ग्रहण के दौरान अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक हो गईं ।  उन्‍होंने कहा कि पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलक्‍टर बने, पिताजी का यह सपना पूरा तो  हो गया लेकिन उनका साथ छूटने के बाद।  उनकी अच्छी यादों एवं आशीर्वाद से कलक्टर के रूप में पदभार आज ले रही हूं।  निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने डीसी कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा। नवनियुक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रयास करूंगी कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें।  2015 बैच की आईएएस अधिकारी जाधव विजया नारायण राव की जिला दण्डाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम में पहली पदस्थापन है। इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग, एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। निवर्तमान उपायुक्त  सूरज कुमार का पदस्थापन सीईओ, जेएसपीएलएस के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में बतौर डीसी लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया।  बहुत सारी अच्छी यादें इस जिला से जुड़ीं। जिला प्रशासन की पूरी टीम का धन्यवाद जिन्होने कोविड के दौर से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तक हमेशा साथ दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  सोनुवा के कोकोवा गांव में लगा ट्रांसफारमर, खिल गए लोगों के चेहरे

You may have missed