जैक बोर्डः गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल की टॉपर बनी आरती



आदित्यपुर :- आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय के छात्रों ने जैक बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-20025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आरती कुमारी को स्कूल का टॉपर घोषित किया गया. जबकि 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस कुमार को स्कूल का द्वितीय टॉपर तथा 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्राची कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है. उल्लेखनीय है कि जैक बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 104 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इस वर्ष विद्यालय के चार बच्चे द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. जबकि शेष सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए. विद्यालय के सचिव ई0 सत्यप्रकाश सुधाँशु ने जैक बोर्ड में छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष जताया है तथा इसके लिए विद्यालय के सभी कर्मठ, जीवट शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.


