तीन घंटे के भीतर हो सकती है सरायकेला व चाईबासा में बारिश, 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार पर चल सकती है तेज हवा

0
Advertisements

जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में शुक्रवार की शाम 4.15 बजे तक बारिश हो सकती है. इसके लिये मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है चेतावनी कोड. इस बीच मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की भी बारिश होने की संभावना है.

Advertisements

30 से 40 किलोमीटर रफ्तार पर चल सकती है तेज हवा

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिन के 1.15 बजे से लेकर शाम के 4.15 बजे के बीच 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. तेज हवा चलने के साथ-साथ लोगों को भी चेतावनी दी गयी है कि वे सावधान और सतर्क रहें. बारिश के समय कभी भी पेड़ के नीचे जाकर शरण नहीं लें. पेड़ सबसे खतरनाक होता है. वज्रपात के दौरान पेड़ अपनी तरफ खींचता है और इसका नुकसान जान-माल को भी हो सकती है.

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed