फायदेमंद है तांबे के बर्तन से पानी पीना ?जानिए शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अक्सर ही तांबे के बर्तन में पानी रखने और इस पानी को रोज सुबह पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन, क्या यह पानी सचमुच सेहत के लिए अच्छा है और अगर हां तो कितना, जानिए यहां

Advertisements
Advertisements

आयुर्वेद के अनुसार, तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीना सेहत के लिए अच्छा होता है. कहते हैं इस पानी को पीने पर शरीर को अलग-अलग फायदे मिलते हैं. चाहे सिर का दर्द हो या फिर पेट की दिक्कतें, तांबे के बर्तन का पानी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. तांबे के बर्तन में कम से कम 6 से 8 घंटों तक पानी भरकर रखा जाता है. आमतौर पर लोग रातभर तांबे में पानी भरकर रखते हैं. इस पानी को सुबह के समय पीने की सलाह दी जाती है. जानिए तांबे के बर्तन में रखे इस पानी को पीने पर शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर 

तांबे के बर्तन में रखा पानी एंटी-ऑक्सी़डेंट्स से भरपूर होता है. इस पानी को पीने पर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स की छुट्टी हो जाती है. इसके अलावा, कॉपर मेलानिन के प्रोडक्शन में हेल्प करता है जिसस त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बचती है.

एजिंग प्रोसेस धीमा होने लगता है 

कॉपर इलास्टिन और कोलाजन के प्रोडक्शन में मदद करता है. इलास्टिन और कोलाजन स्किन को जवां बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं. कॉपर की बोतल में पानी रखा जाए और इस पानी को नियमित रूप से पिएं तो त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस कम नजर आती हैं.

पाचन रहता है दुरुस्त 

तांबे वाला पानी पाचन के लिए अच्छा होता है. इस पानी को पीने पर डाइजेस्टिव रसों का प्रोडक्शन बढ़ता है, इससे पाचन बेहतर तरह से हो पाता है और डाइजेस्टिव अंगों को भी सहायता मिलती है.

मजबूत होती है इम्यूनिटी 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए तांबे का पानी फायदेमंद होता है. इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इस पानी को पीने पर बार-बार रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इस पानी को पीने पर वजन घटने में भी असर दिख सकता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed