आईपीएस प्रभात कुमार बने जमशेदपुर में जैप 6 के कमांडेंट, मुकेश लुनायत को मिली शहर की कमान….

0
Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड राज्य सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने का अधिसूचना जारी किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 13 आईपीएस अधिकारी को इस तबादला में जगह दी गई है. गृह विभाग में इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जमशेदपुर के एसएसपी रहे प्रभात कुमार को जैप 6 जमशेदपुर में पदस्थापित किया गया है. प्रस्थापना की प्रतीक्षा में रहे कुमार गौरव को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. वहीं मुकेश कुमार लुनायत को सिटी एसपी जमशेदपुर के पद पर तैनात किया गया है. अंजनी कुमार झा को एसीबी का एसपी बनाया गया है चंदन कुमार झा को जब प्रशिक्षण केंद्र पदमा में तैयार किया गया है.

अनुरंजन किस्पोट्टा को एसपी सीआईडी, अंबर लकड़ा को जैप 3 कमांडेंट गोविंदपुर, आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी, एहतेशाम वारि को एसीबी एसपी, आर रामकुमार को एससीआरबी एसपी, अमित रेनू को एसपी नक्सल, मनोज स्वर्गीयारी को रेल एसपी धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा 10 ऐसे अधिकारी थे जिनको डीएसपी से एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली थी, लेकिन उन्हें एसपी रैंक के पद पर कहीं प्रतिस्थापित नहीं किया गया था जानें कौन कहां गए

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार झा को झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पद्मा हजारीबाग में एसपी रैंक में पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अनुरंजन किस्पोट्टा को एसपी सीआईडी के पद पर पद स्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंजनी कुमार झा को एसीबी एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंबर लकड़ा को जैप 3 कमांडेंट गोविंदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत के प्रभात कुमार को जैप 6 कमांडेंट जमशेदपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत एहतेशाम वकारिब को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आर रामकुमार को एससीआरबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अमित रेनू को एसपी नक्सल झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत कुमार गौरव को रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मनोज स्वर्गीयारी को रेल एसपी धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत शुभांशु जैन को स्पेशल ब्रांच एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस सरोजिनी लकड़ा को जैप 2 कमांडेंट टाटीसिलवे रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस एलमेड़ा एक्का को एसआईआरबी 2 कमांडेंट खूंटी के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस सादिक अनवर रिजवी को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस अरविंद कुमार सिंह को जैप 5 कमांडेंट

देवघर के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस विकास कुमार पांडेय को अधीक्षक सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस विजय आशीष कुजूर को सीटीसी एसपी मुसाबनी के पद पर पदस्थापित किया गया है. नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार सिन्हा को सीआइडी एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस सहदेव साव को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस अमित कुमार सिंह को एसपी होमगॉर्ड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. नवनियुक्त आईपीएस मुकेश कुमार को एसआईएसएफ कमांडेंट बोकारो के पद पर पदस्थापित किया गया हैं.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed