IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, CSK के लिए ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान, कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क एल-लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतकीय पारी देखने को मिली है। इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ का ये पहला शतक और उनके आईपीएल करियर का ये दूसरा शतक है। रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।

Advertisements

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शतक जड़ने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने सीएसके के लिए बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एसएस धोनी के नाम था। धोनी ने सीएसके के लिए बतौर कप्तान 84 रन की पारी खेली थी।

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शतक जड़ने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने सीएसके के लिए बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एसएस धोनी के नाम था। धोनी ने सीएसके के लिए बतौर कप्तान 84 रन की पारी खेली थी।
इस खास लिस्ट में निकले सबसे आगे
रुतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए ओपनर के रूप 17वीं बार 50+ रन का स्कोर बनाया। वह अब सीएसके के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ओपनर भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम था। फाफ डु प्लेसिस ने बतौर ओपनर सीएसके के लिए 16 50+ स्कोर बनाए थे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर ओपनर सीएसके के लिए 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह सीएसके के लिए बतौर ओपनर 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं।
आईपीएल में सीएसके के लिए ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
17 बार – ऋतुराज गायकवाड़

16 बार – फाफ डु प्लेसिस
13 बार – माइकल हसी
9 बार – डेवोन कॉनवे
9 बार – शेन वॉटसन
9 बार – मुरली विजय

Thanks for your Feedback!

You may have missed