ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आगामी जून माह में सामूहिक यग्योपवीत एवं कर्मकांड पर अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- संस्था द्वारा आगामी 5 जून को शहर के तुलसी भवन में कर्मकांड पर परिचर्चा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें परिचर्चा का विषय है – वर्तमान समय मे कर्मकांड की महत्ता, उपयोगिता,आवश्यकता एवम समाज की अपेक्षाएं। इस परिचर्चा में देश-विदेश से कई बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे जिनमें मुख्य रूप से डॉ० ध्रुव मिश्रा, डॉ० विद्याधर मिश्र, पूर्व कुलपति, संस्कृत विवि०, दरभंगा, डॉ० अर्कनाथ चौधरी, कुलपति, सोमनाथ संस्कृत विवि०, प्रो० नन्दकिशोर, डॉ० सदानन्द झा, प्राचार्य, श्री यादव प्रकाश लमिछने, कुलपति, नेपाल संस्कृत विवि०, श्री भीम खातिवाड़ा, रेक्टर, नेपाल संस्कृत विवि०, डॉ० विरेन्द्र लाल कर्ण, प्राचार्य, मटिहानी संस्कृत महावि० समेत कार्यक्रम में अपने शहर से भी वक्ता रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

साथ ही संस्था अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण का प्रयास करते हुए सामूहिक यग्योपवीत संस्कार का आयोजन अपने मिथिला भवन, गोविंदपुर में करने जा रही है। 2 जून से प्रारम्भ होकर 12 जून तक चलने वाले इस 11 दिवसीय आयोजन में मुख्य कार्यक्रम दिनांक 9 जून को यग्योपवीत संस्कार के रूप में आयोजित किया गया है। इस आयोजन को लेकर समाज मे उत्साह देखा गया है। कार्यकर्ताओं का समूह अपने अपने दायित्वों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रयास आरंभ कर चुका है। इस संस्कार में इच्छुक व्यक्ति निबंधन के लिए संस्था के कार्यालय अथवा किसी प्रतिनिधिगण से संपर्क कर सकते हैं।

1) विजय चन्द्र झा 9334334862
2) अशोक झा पंकज 7004716022
3) विक्रमादित्य सिंह 9693728123
4) शिव चंद झा 7488792254

Thanks for your Feedback!

You may have missed