इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लयन्स क्लब का दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन , 400 लोग होंगे शामिल …

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लयन्स क्लब , डिस्ट्रिक्ट 322 A की ओर से दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 8 और 9 अप्रैल को एक रिज़ॉर्ट में किया जाना है। आयोजन जमशेदपुर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  2022-23, CA ,PMJF विवेक चौधरी के नेतृत्व में हो रहा है। ज्ञात हो कि या आयोजन संस्था के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि 9 साल बाद यहां जमशेदपुर के लोगों को इस आयोजन का मौका मिला है।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम दो दिनों त चलेगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर बिष्णु बजोरिया और गेस्ट ऑफ आनर आयकर विभाग के प्रिन्सपल कमिशनर शिशिर धमिजा रहेंगे। मोटवैशनल स्पीकर के तौर पर मुंबई से डॉ राजीव पूरी उपस्थित रहेंगे।

8 अप्रैल को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें, कैबिनेट मीटिंग, बिज़नेस सेशन, पब्लिक स्पीकिंग कॉन्टेस्ट और Leo & Lions Clubs के बैनर प्रेजेंटेशन शामिल हैं।डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रन्स का विधिवत उद्घाटन शाम को 6:30 बजे होगा जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और फेलोशिप शामिल है।

9 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत पीस प्रेयर से होगी। जिसके बाद डिस्ट्रिक में 2 साल बाद होने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद के लिए नामांकन और मतदान होगा। इस मतदान का रिजल्ट घोषित होकर 2nd Vice District Governor (जो 2 साल बाद होने वाले हमारे डिस्ट्रिक गवर्नर होगा) के नाम की घोषणा की जाएगी। इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो जायेगी।

इस कार्यक्रम में 400 से अधिक लोगों के शामिल होने की आशा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विवेक चौधरी, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन एलएन राहुल वर्मा, राजीव रंजन, द्वितीय वीडीजी सीमा बाजपेयी, लेफ्टिनेंट सुनीता सिंह,  आराधना वर्मा, आई एस राव,  डॉ मंजू रानी सिंह,  सारिका सिंह,  विनीता शाह, शिव शंकर गादिया,  शशि गडिया,  सुचित्रा रूंगटा और  अनीता दुबे उपस्थित रहें ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed