अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन जांच अभियान, कई थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी, करीब 850 लीटर महुआ शराब जब्त

Advertisements

जमशेदपुर:- उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्पाद सदर क्षेत्र के पर्यवेक्षण में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती एवं संकोसाई रोड नं-05 में 02 अवैध महुआ शराब गोदामों का उदभेदन कर अवैध शराब जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त टेल्को थाना अंतर्गत खरंगाझार, परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह, जुगसलाई थाना बलदेव बस्ती, कदमा थाना अंतर्गत जयप्रभानगर, सोनारी थाना अंतर्गत झबरी बस्ती क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध महुआ शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

Advertisements
Advertisements

See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

You may have missed