खराब पड़े जल नल योजना को दुरुस्त करते हुए 10 दिनों के अंदर पानी सप्लाई कराने का निर्देश

0
Advertisements

चक्रधरपुर:चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष ताराकांत सिजुई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गिरजानंद किस्कू, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको तथा बीपीआरओ मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत भवनों में नियमानुसार मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराएं। साथ ही अब भी ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर लकड़ी का बिजली खंभा हैं उसे जल्द हटाने को कहा गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब भी पंचायतों में कई जगहों पर बोरिंग नहीं हुआ है। कई जगहों पर चापाकल खराब पड़ा हुआ हैं। साथ ही नल जल योजना में बहुत जगहों पर पानी सप्लाई नहीं हो रहा हैं। उसे 10 दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास में त्वरित प्रगति करते हुए उसे पूर्ण कराने को कहा गया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक विभाग को धान बीज उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। बीज आने पर किसानों को तत्काल वितरण करने को कहा गया। अबुआ आवास योजना में बताया गया कि चक्रधरपुर प्रखंड में कुल 1245 अबुआ आवास निर्माण की स्वीकृति मिली हैं। जिसमें प्रथम किस्त 1135 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया हैं। जबकि 346 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया हैं। शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि चक्रधरपुर प्रखंड में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण के लिए 2750 साइकिल आया हैं। जिसका फिटिंग का कार्य चल रहा हैं। जल्द ही तिथि निर्धारित कर छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जिस पंचायत में अब तक प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं हो रहा हैं वहां पर प्रज्ञा केंद्र संचालित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed