डाक्टर्स डे पर इनर व्हील क्लब ने नई सत्र की शुरुआत

Advertisements

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ने नई सत्र 21-22 की शुरुआत डाक्टर्स डे मनाते हुए किया। सदस्यों ने कहा वैसे तो हम डाक्टर्स को भगवान की तरह ही हम मानते है पर सदस्यो ने उन्हे सम्मानित कर उनका आभार  व्यक्त किया। सदस्यों ने टीएमएच चिकित्सा विभाग प्रमुख के डॉ सतीश प्रसाद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ आसिफ अहमद,   आपातकालीन सेवाओं की एचओडी डॉ बिनीता पाणिग्रही, डाॅ भाग्यलक्ष्मी सत्यनारायण, डाॅ सुमन पांडा को मोमेंटम और पौधा देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे पी पी विजयलक्ष्मी दास का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सत्र के पहले दिन क्लब की 27 सदस्यों ने मिलकर 300 मेडिसिनल और एयर प्यूरीफायर पौधारोपण किया। करोना महामारी को देखते हुए सभी सदस्यो ने अपने घरो मे ही पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की कोशिश की। पीडीसी अरूणा तनेजा ने अकेले 150 पौधे लगाए। अध्यक्ष  विनिता शाह एवं सेक्रेटरी अर्चना शेखर के पहल  पर सभी सदस्यो ने पौधारोपण किया ताकि आक्सीजन की कमी न हो। इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह, आईपीपी नविता प्रसाद, पीपी विजयलक्ष्मी दास, पीपी  डॉ मंजू रानी सिंह, रेनू जायसवाल, चंचला सिंह सहित अन्य उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

You may have missed