इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने गर्ल चाइल्ड डे पर भुइयांडीह में लगवाया पैड वेंडिंग मशीन 

0
Advertisements

जमशेदपुर : गर्ल चाइल्ड डे  के अवसर पर इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के द्वारा बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल ऑक्सीजन कॉलोनी भुइयांडीह में छात्राओं के लिए पैड वेंडिंग मशीन लगवाया गया । इससे तकरीबन सौ बच्चियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर मंजू रानी सिंह ने पर्सनल हाईजीन के बारे में बच्चियों को बताया।

Advertisements

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीने के अवसर पर छात्राओं के बीच कैंसर के बारे में बताया की कैसे हम इसे अपने आप को और अपने आस पास के लोगो को इससे बचा सकते है। इसके लिए सभी लोगो को जागरुक करे की किसी भी तरह की गांठ, किसी भी घाव को लंबे समय तक बने रहना, लंबे समय तक खांसी रहना आदि हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर उसका इलाज करवाए और  समय रहते लोगो की जान  बचाए। इस मौके पर प्रेजिडेंट अर्चना शेखर सारिका सिंह, मालती सिंह स्कूल की प्रिंसिपल लता जी, वाइस प्रिसिपल पुष्पलता आदि उपस्थित थी।

 

See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed