यंग इंडियंस की पहल:- शहर के स्कूलों में रोड सेफ्टी पर ड्राइंग कंपीटिशन के माध्यम से बच्चे हो रहे जागरुक, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने परिणामों की घोषणा की…

0
Advertisements

जमशेदपुर : यंग इंडियंस के द्वारा शहर के स्कूलों में सडक़ सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक करने के उदेश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग 20 स्कूलों के 600 बच्चों ने हिस्सा लिया.

Advertisements
Advertisements

प्रतियोगिता के विजेता बच्चे:


इनमें से एसडीएसएम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा नैतिक परेया को पहला स्थान, जुस्को स्कूल साउथ पार्क के 10वीं के छात्र सुदेष्णा दत्ता को दुसरा और दयानंद पब्लिक स्कूल के 8वीं के छात्रा अफशां परवीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि अन्य 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने परिणामों की घोषणा की. इस मौके पर यंग इंडियंस रोड सेफ्टी वर्टिकल की श्रुति झूनझुनवाला और साक्षी गुप्ता मौजूद रही.

कॉलेजों में लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस जागरूकता शिविर


यंग इंडियंस (वाय आई) के प्रयासों की डीटीओ ने की सराहना की.
वाय आई ने स्कूल कॉलेजों में छात्रों को ड्राइविंग लाइसेंस व ट्रेनिंग पर जोर देते हुए शिक्षण संस्थानों में इसके लिए शिविर लगाए जाने की बात कही इस पर डीटीओ धनंजय कुमार ने विभाग की ओर से हर संभव मदद की आश्वासन दिया.


See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed